PADMAVATI RELEASE DATE FIX - GIVE YOUR REVIEW - MOVIE RELEASE OR NOT
PADMAVATI MOVIE FINAL RELEASE DATE
GIVE YOUR SUGGESTION - MOVIE RELEASE OR NOT
पद्मावत. पास्ट टेन्स में पद्मावती. इस फ़िल्म के और भी चरण हो सकते हैं – पद्माव, पद्मा, पद्, प, ज़ीरो. ज़ीरो शाहरुख़ खान की है. खैर, फ़िल्म रिलीज़ हो रही है. 26 जनवरी को. उस दिन दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं – पद्मावत और पैडमैन. गणित पढ़ने वाले इसे खूब समझेंगे – 26th January = PADMA(N + VAT). जो भी कह रहा है कि पद्मावत 300 कट के साथ रिलीज़ हुई है, झूठ बोल रहा है. स्वयं CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी ने कहा है कि 300 कट नहीं लगाये गए हैं. कट्स लगाये हैं लेकिन कितने हैं अभी कुछ भी पक्के से नहीं कहा जा सकता है.
जैसे ही ये मालूम पड़ा कि 26 जनवरी को फ़िल्म पूरे देश में रिलीज़ होगी, अगली खबर ये मिली कि राजस्थान में ये फ़िल्म नहीं देखी जा सकेगी. ऐसा नहीं है कि डुगी बना ने अपना राजपूताना बना लिया है. राजस्थान अभी भी भारत का ही हिस्सा है. लेकिन क्या है कि वहां पिक्चर नहीं दिखाई जाएगी. क्या है कि भारत एक आहत प्रधान देश है. और क्या है कि वहां चुनाव भी होने वाले हैं. मतलब, समझ रहे हैं न आप… क्या है कि वोट मिलना होता है न… मतलब समझा रहे हैं न आप? क्या है कि बाकी जगह दिखाई जाएगी फ़िल्म लेकिन राजस्थान में नहीं दिखाई जाएगी.
फिर क्या है कि गोआ से भी खबर आ गई. मालूम पड़ा कि वहां भी ये फ़िल्म नहीं दिखाई जाएगी. क्या है कि गोआ अब भी भारतीय गणराज्य का हिस्सा है मगर वहां भी भावना रहती है जो बात-बात पर आहत हो जाती है. अस्तु ये फ़िल्म वहां भी नहीं दिखाई जाएगी.
गोआ और राजस्थान. इन दोनों ही प्रदेशों में भाजपा की सरकार है. केंद्र में भी भाजपा की सरकार है. फ्रिंज एलिमेंट्स के पुट्ठों पर डंडा बजाने के लिए जितनी ताकत चाहिए होती है, उससे ज़्यादा दोनों सरकारों के हाथ में है. लेकिन फिर भी उन्हें फ़िल्म बैन करनी पड़ी. ये बताता है कि कितनी मजबूर होगी वो कुर्सी किसपर राज्य का मुखिया बैठा रहता है.
खैर, लिस्ट बना ली जाए. अभी दो राज्य जुड़े हैं इस लिस्ट में. आगे और भी जुड़ेंगे.
#1. राजस्थान
#2. गोआ
AAPLOG APNA SUGGESTION COMMENT BOX ME DIJIYE
MOVIE RELEASE HONI CHAHIYE YA NI
GIVE YOUR SUGGESTION - MOVIE RELEASE OR NOT
SAHID-DEEPIKA-RANVIR FAN - PADMAVAT MOVIE VOTING NOW
COMMENT - PADMAVAT
& GIVE YOUR SUGGESTION
पद्मावत. पास्ट टेन्स में पद्मावती. इस फ़िल्म के और भी चरण हो सकते हैं – पद्माव, पद्मा, पद्, प, ज़ीरो. ज़ीरो शाहरुख़ खान की है. खैर, फ़िल्म रिलीज़ हो रही है. 26 जनवरी को. उस दिन दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं – पद्मावत और पैडमैन. गणित पढ़ने वाले इसे खूब समझेंगे – 26th January = PADMA(N + VAT). जो भी कह रहा है कि पद्मावत 300 कट के साथ रिलीज़ हुई है, झूठ बोल रहा है. स्वयं CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी ने कहा है कि 300 कट नहीं लगाये गए हैं. कट्स लगाये हैं लेकिन कितने हैं अभी कुछ भी पक्के से नहीं कहा जा सकता है.जैसे ही ये मालूम पड़ा कि 26 जनवरी को फ़िल्म पूरे देश में रिलीज़ होगी, अगली खबर ये मिली कि राजस्थान में ये फ़िल्म नहीं देखी जा सकेगी. ऐसा नहीं है कि डुगी बना ने अपना राजपूताना बना लिया है. राजस्थान अभी भी भारत का ही हिस्सा है. लेकिन क्या है कि वहां पिक्चर नहीं दिखाई जाएगी. क्या है कि भारत एक आहत प्रधान देश है. और क्या है कि वहां चुनाव भी होने वाले हैं. मतलब, समझ रहे हैं न आप… क्या है कि वोट मिलना होता है न… मतलब समझा रहे हैं न आप? क्या है कि बाकी जगह दिखाई जाएगी फ़िल्म लेकिन राजस्थान में नहीं दिखाई जाएगी.
फिर क्या है कि गोआ से भी खबर आ गई. मालूम पड़ा कि वहां भी ये फ़िल्म नहीं दिखाई जाएगी. क्या है कि गोआ अब भी भारतीय गणराज्य का हिस्सा है मगर वहां भी भावना रहती है जो बात-बात पर आहत हो जाती है. अस्तु ये फ़िल्म वहां भी नहीं दिखाई जाएगी.
गोआ और राजस्थान. इन दोनों ही प्रदेशों में भाजपा की सरकार है. केंद्र में भी भाजपा की सरकार है. फ्रिंज एलिमेंट्स के पुट्ठों पर डंडा बजाने के लिए जितनी ताकत चाहिए होती है, उससे ज़्यादा दोनों सरकारों के हाथ में है. लेकिन फिर भी उन्हें फ़िल्म बैन करनी पड़ी. ये बताता है कि कितनी मजबूर होगी वो कुर्सी किसपर राज्य का मुखिया बैठा रहता है.
खैर, लिस्ट बना ली जाए. अभी दो राज्य जुड़े हैं इस लिस्ट में. आगे और भी जुड़ेंगे.
#1. राजस्थान
#2. गोआ
AAPLOG APNA SUGGESTION COMMENT BOX ME DIJIYE
MOVIE RELEASE HONI CHAHIYE YA NI

COMMENT KREE APLOG MOVIE RRLEASE HONI CHAHIYE YA NI
ReplyDelete